In the second leg of IPL 2021 being played in UAE, there are double header matches on Saturday. Mumbai will face Delhi in the first match. Delhi Capitals have entered the playoffs with 16 points. While five-time champions in IPL, Mumbai are fighting for the playoff race this year. To remain in the race for the playoffs, Mumbai will have to win today's match in every defeat. So, under the leadership of Rishabh Pant, the eyes of Delhi will now be on reaching the top of the points table.
यूएई में खेले जा रहे IPL 2021 के दूसरे लेग में आज यानी शनिवार को डबल हेडर मुकाबले हैं. पहले मैच में मुंबई (MI) का सामना दिल्ली (DC) से होगा. दिल्ली कैपिटल्स 16 अकों के साथ प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी है. जबकि आईपीएल में पांच बार की चैंपियन मुंबई इस साल प्लेऑफ की रेस के लिए जद्दोजहद कर रही है. मुंबई को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आज का मैच हर हार में जीतना होगा. तो रिषभ पंत की अगुआई में दिल्ली कैपिटल्स की नजर अब अंक तालिका में ट़ॉप पर पहुंचने पर होगी.
#IPL2021 #MI #DC